चार राज्यों में विस चुनावों को लेकर रणनीति बनाने दिल्ली में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक शुरू

0
159

नई दिल्ली। दिल्ली में आज से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही नवंबर में एक साथ कई राज्यों में होने वाले चुनावों की तैयारियों को लेकर रणनीति पर भी बात हो सकती है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंच चुके हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सभी सांसद, मंत्री व राज्यों के नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
BJP executive meeting in Delhi begins in four states
16 अगस्त को वाजपेयी की मृत्यु के कारण टली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब 8-9 सितंबर को हो रही है। यह तय है कि दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित यह बैठक अटल के रंग में रंगी होगी। ध्यान रहे कि अटल की स्मृति में अभी भी पार्टी कार्यक्रम चल रहे हैं। 16 सितंबर को देहावसान के एक महीना पूरा होने पर उन्हें काव्यांजलि दी जाएगी जबकि 17 सितंबर से एक सप्ताह तक अलग अलग जिलों में गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं को तेजी देते हुए कार्याजलि दी जाएगी। जाहिर है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उदघाटन संबोधन से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन संबोधन तक अटल का जिक्र आएगा।

वैसे अलग अलग सत्र में चुनावी राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर भी चर्चा होगी। चूंकि तेलंगाना में भी नवंबर में ही चुनाव होने की संभावना है लिहाजा वहां की रणनीति पर भी अलग से चर्चा हो सकती है। पार्टी नेतृत्व के संबोधन से नेताओं व कार्यकतार्ओं को विभिन्न मुद्दों पर दिशा जरूर मिलेगी। माना जा रहा है कि पार्टी एक राजनीतिक और एक आर्थिक प्रस्ताव लाएगी।