BJP नेत्री इमरती देवी ने पूर्व समर्थक को दी आंखें फोड़ने की धमकी

0
421

TIO, Bhopal

मध्य प्रदेश में सिंधिया समर्थक इमरती देवी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपने पूर्व समर्थक को धमका रही है। जहां तक कि पूर्व समर्थक को आंखें फोड़ने की धमकी दे रही है। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन इन दिनों यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


स ऑडियो में बीजेपी नेत्री इमरती देवी अपने पूर्व समर्थक के साथ बातचीत में किसी बात को लेकर गुस्से में भड़क उठती है। बातों ही बातों में वे उन्हें धमकाने लगती हैं और कहती है कि तू तू मुझे जानता नहीं, दोनों आंखें फुड़वा दूंगी। मेरा जितना विरोध करना है कर लो। आपको बता दें कि इमरती देवी मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार में तीन बार विधायक रह चुकी हैं। वे सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाती है। इसी साल मार्च में जब सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी थी तो उनके साथ ही उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था।