TIO भिंड
इन दिनों एमपी में अवैध उत्खनन को लेकर जमकर सियासत हो रही है।सरकार कभी अपनों से तो कभी विपक्ष से घिर रही है।वही अधिकारियों पर भी आरोप-प्रत्यारोप लग रहे है। इसी बीच भिंड जिले की अटेर विधानसभा से बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया ने पुलिस पर अवैध खनन में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं।भदौरिया का कहना है कि भिंड पुलिस का अवैध उत्खनन पर माइंड सेट है। भिंड एसपी रुडोल्फ अल्वारेस अवैध उत्खनन से पैसा कमा रहे हैं और उसी पैसे को साउथ में इंवेस्ट कर रहे हैं।
गणेश विसर्जन में भाजपा नेता और एसआई की बीच हुए विवाद को लेकर विधायक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता रक्षपाल के साथ पुलिस ने मारपीट की है। पुलिस अंग्रेजों के समय की तरह अत्याचार कर रही है। दरोगा रोहित गुप्ता साइको है।रक्षपाल अपनी फैमली के साथ गणेश विसर्जन में गया था, लेकिन साइको रोहित गुप्ता ने उसके साथ मारपीट की। झूठा केस दर्ज करवा दिया है। साथ ही उस पर डकैती की एफआईआर दर्ज करवा दी है। क्या कोई व्यक्ति फैमली के साथ डकैती डालने जाता है।
वहीं अरविंद भदौरिया ने ये भी कहा है कि रक्षपाल को ऐसे मारा है, जैसे अग्रेजों के समय अत्याचार किया जाता था। बहरहाल अरविंद भदौरिया का कहना है कि वो इस मामले की शिकायत डीजीपी और मुख्यमंत्री से करेंगे।