आगर-मालवा सीट से भाजपा MLA मनोहर ऊंटवाल का निधन

0
390

TIO देवास 

मध्यप्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां आगर-मालवा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल का निधन हो गया है। गौरतलब है कि मनोहर ऊंटवाल को ब्रेन हेमरेज हुआ था, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली में रैफर किया गया था और वहां मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मनोहर ऊंटवाल का जन्म 19 जुलाई 1966 को हुआ था। 2014 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने देवास संसदीय सीट से जीत हासिल कर सांसद बने थे। लेकिन बाद में 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें आगर-मालवा विधानसभा सीट से विधानसभा का टिकट देकर विधायक का चुनाव लड़ाया, जहां उन्होंने शानदार जीत हासिल की। मनोहर ऊंटवाल भाजपा के कद्दावर नेता थे और स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहे और संघर्ष करते रहे। मप्र में शिवराज सरकार को दौरान उन्होंने मंत्री पद भी संभाला था।

मप्र में एक सीट और कम हुई

मनोहर ऊंटवाल के निधन से भाजपा को सियासी झटका भी लगा है क्योंकि विधानसभा में भाजपा की एक सीट और कम हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। शर्मा लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।