भाजपा सांसद ने कहा: पत्थरबाजों पर दर्ज केस वापस लेने के बजाय उन्हें गोली मार देनी चाहिए

0
148

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सांसद डी.पी. वत्स ने कहा है कश्मीर में पत्थरबाजों पर दर्ज केस वापस लेने के बजाय उन्हें गोली मार देनी चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्यसभा सांसद वत्स ने कहा, ‘मैंने पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने के बारे में पढ़ा लेकिन मेरा मानना है कि जो पत्थर फेंकते हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए।’
BJP MP said: Instead of taking the case recorded on stonebags, they should be shot.
वत्स जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी सरकार के उस फैसले का जिक्र कर रहे थे जिसमें 10,000 पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को वापस लिया गया। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. वत्स (रिटायर्ड) हरियाणा से राज्यसभा सांसद हैं। पेशे से डॉक्टर वत्स प्रतिष्ठित आॅर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे के डायरेक्टर और कमांडेंट भी रह चुके हैं।

बीजेपी सांसद का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कुछ दिन पहले दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पहली बार पत्थरबाजी करने वालों पर से इसलिए केस वापस लिया गया क्योंकि ‘बच्चों से गलतियां हो जाती हैं’ और उनका भविष्य खतरे में नहीं पड़ना चाहिए। राजनाथ सिंह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर दौरे के दरम्यान कहा था, ‘हमने पहली बार पत्थरबाजी में शामिल 10,000 युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ दर्ज केसों को वापस लेने का फैसला किया है।’