नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर द्वारका में हुई जनसभा में केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- दिल्ली में ऐसा नेतृत्व चाहिए जो सीएए, अनुच्छेद 370 जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम फैसलों पर देश का साथ देने वाला हो। ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते हैं। रैली के दौरान मंच पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे। हरियाणा में भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जजपा के समर्थन से सरकार बनाई है। दिल्ली की 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा। नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
मोदी के भाषण की मुख्य बातें:
- ‘सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यहां की सरकार में बैठे लोगों ने कैसे बयान दिए थे याद है न? उन बयानों का गुस्सा है कि नहीं है? अगर गुस्सा है तो 8 तारीख को निकलना चाहिए कि नहीं, सजा मिलनी चाहिए कि नहीं?’
- ‘यहां बेदर्द सरकार बैठी है, जिसे आपकी परवाह नहीं। दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है, जो मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलता।’
- ‘वोटिंग से पहले भाजपा के पक्ष में जो माहौल बन रहा है, वो लोगों की नींद उड़ा रहा है। मैं 5 साल से देख रहा हूं कि गरीबों की भलाई के काम में रोड़े अटकाए जा रहे हैं।’
- ‘दिल्ली के बेघर लोगों का क्या अपराध है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिलता है। इतनी विकृत मानसिकता हो सकती है क्या?’
- ‘राजधानी दिल्ली का विकास 21वीं सदी की अपेक्षाओं के मुताबिक होना पूरे देश के लिए आवश्यक है। ये नकारात्मकता की राजनीति खत्म होने से ही संभव है।’
- ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना में लाभार्थियों की संख्या अमेरिका की कुल आबादी से ज्यादा है। आवास योजना के तहत जितने घर दिए, वह श्रीलंका की कुल आबादी से ज्यादा है।’
- ‘यही वजह है कि दिल्ली के लोगों ने लोकसभा चुनाव के समय भाजपा पर विश्वास दिखाया। इसी विश्वास के कारण दिल्लीवाले सीना तानकर कह रहे हैं, देश बदला-अब दिल्ली बदलेंगे।’
- ‘मैं भी दिल्ली की रोटी खा रहा हूं ना। आपका नमक खाया है, मैं करके दिखाऊंगा। साथियों, हमारी प्राथमिकता है कि दिल्ली में 21वीं सदी की सारी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हों।’
- ‘हमने इच्छाशक्ति दिखाई और 40 लाख दिल्लीवालों को अपने मकान-दुकान का हक मिल गया। इन लोगों को घर का अधिकार किसने दिया, मोदी ने नहीं, ये आपके वोट ने दिया।’
- ‘हमारी सरकार यमुना रीवर फ्रंट पर भी काम कर रही है। ये रीवर फ्रंट 21वीं सदी की दिल्ली के लिए ये लंग ऑफ द सिटी का काम करेगा।’
- ‘देश की सुरक्षा के लिए 37 हजार पुलिसवालों ने शहादत दी है। हमने नेशनल पुलिस मेमोरियल का निर्माण कर गौरव से उनके बलिदान को नमन किया।’
- ‘बीते 4-5 सालों में दिल्ली की 80 हजार गरीब महिलाओं को हमारी सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। दिव्यांगों को लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रु उनके बैंक खातों में दिए।’
- ‘एक देश-एक राशन कार्ड ऐसी सुविधा है, जिसका दिल्ली के गरीबों को लाभ मिलेगा। इस परेशानी को खत्म करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।’