भाजपा ने गुजरात के बाद राजस्थान-कर्नाटक में भी कांग्रेस को उलझाया

0
301

TIO नई दिल्ली

राज्यसभा की 18 सीटों पर 19 जून को होने वाला चुनाव दिलचस्प हो गया है। भाजपा ने गुजरात के बाद अब कांग्रेस को राजस्थान और कर्नाटक में भी उलझा दिया है। पार्टी की कोशिश इन दोनों राज्यों में कांग्रेस में जारी अंतर्कलह का फायदा उठाने की है।

भाजपा से अपने विधायकों को बचाने के लिए राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने पार्टी विधायकों को एक रिसॉर्ट में भेज दिया है तो कर्नाटक में विधायकों को अलग-अलग गुटों में बांटकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होने हैं।
संख्या बल के हिसाब से इनमें से कांग्रेस को दो और भाजपा को एक सीट मिलनी तय है लेकिन भाजपा ने दो उम्मीदवारों को उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया है। दरअसल चर्चा यह है कि कांग्रेस ने जिन दो नेताओं को चुनाव में उतारा है, उनमें केसी वेणुगोपाल की उम्मीदवारी से पार्टी का एक गुट खुश नहीं है। भाजपा की निगाहें इसी असंतुष्ट धड़े पर हैं।

राज्य में एक उम्मीदवार को जिताने के लिए 51 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। कांग्रेस के पास आधिकारिक रूप से 107 तो भाजपा के साथ 75 विधायक हैं। इस दृष्टि से भाजपा को अपना दूसरा उम्मीदवार जिताने के लिए 27 और विधायकों की जरूरत पड़ेगी। जाहिर तौर पर अगर कांग्रेस ने भाजपा को सेंध लगाने का मौका नहीं दिया तो उसे एक ही सीट पर संतोष करना पड़ेगा।