भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष पर हमला

0
142

नई दिल्ली

बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार सुबह भीड़ द्वारा कथित रूप से हमला किया गया। इस दौरान उनके समर्थकों से भी मारपीट की गई। भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष सुबह की सैर और लेक टाउन इलाके में चाय पर चर्चा करने वाले थे। इस दौरान अचानक आई भीड़ ने उन पर कथित रूप से हमला कर दिया।

घोष का दावा है कि उनके साथ गए दो भाजपा समर्थकों को चोटें आई हैं। घटना के समय वहां कुछ तृणमूल कांग्रेस समर्थक भी मौजूद थे।