भोपाल। हमारे विधायकों का मानना है कि सीटों के गणित में भले ही कांग्रेस आगे हो, लेकिन जनता ने कांग्रेस को बहुमत नहीं दिया है। इस लिहाज से मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार एक कमजोर सरकार है। कांग्रेस अपने आपस के कारणों के चलते कितने दिन सरकार चला पाती है, यह देखना होगा। ये बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कही।
BJP state president said: Congress government in the state is weak, how many days it is going to see
सिंह प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायकों की बैठक के बाद मीडिया से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। जबलपुर, सागर, ग्वालियर-चंबल और शहडोल व रीवा संभाग के विधायकों की बैठक शुरू होने से पहले ही नेताओं ने सभी से कहा कि ये फोरम शिकवे-शिकायत का नहीं है, इसलिए इस बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा।
विंध्य की तारीफ
बैठक में भाजपा नेताओं ने विंध्य की तारीफ की। नेताओं ने कहा कि उम्मीद से अधिक विंध्य में सफलता मिली है। इसके साथ ही नेताओं ने विधायकों को चेतावनी दी कि वे सभी अपने क्षेत्र में एक्टिव रहें। जितनी लीड विधानसभा चुनाव में मिली है, उससे ज्यादा लोकसभा में मिले, इस बात का ध्यान सभी रखें।
साथ में यह भी कहा गया कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरने में हर विधायक अनिवार्य रूप से शामिल हो। पार्टी नेताओं ने कहा कि अब तक ये शिकायत मिलती थीं कि विधायक धरने-प्रदर्शन नहीं आते हैं। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए।