महावीर फोगाट बेटी बबीता के साथ जॉइन करेंगे बीजेपी

0
369

नई दिल्ली

हरियाणा जैसे प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने के बावजूद बेटियों को इंटरनैशनल रेसलर बनाने वाले महावीर फोगाट आज दिल्ली में बीजेपी जॉइन करेंगे। उनके साथ उनकी दूसरे नंबर की बेटी बबीता फोगाट भी पार्टी में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर में वह और बबीता फोगाट बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि इससे पहले वह जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को सपॉर्ट कर रहे थे।

उन्होंने बीजेपी जॉइन करने की वजहों पर चर्चा करते हुए बताया, ‘देखिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़ियां काम कर रहे हैं। उन्होंने और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 350 को समाप्त करने का ऐतिहासिक फैसला किया है। उनके इस फैसले से देश एकजुट होगा। मैं तो इससे पहले भी उनके फैसलों की सराहना करते रहा हूं। पीएम मोदी मुझे प्रेरित करते हैं और उनके दिशानिर्देश में पार्टी बहुत ही अच्छा काम कर रही है।’

यह है लक्ष्य
दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘देखए, सच कहूं तो मैं रेसलिंग के लिए नैशनल लेवल पर काम करना चाहता हूं। यह जेजेपी में रहते हुए संभव नहीं था मैं लोकल लेवल पर ही बंधकर रह जा रहा था। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने लक्ष्य को पूरा कर पाऊंगा और अधिक से अधिक लड़कियों को रेसलिंग से जोड़ने में सफल रहूंगा।’

बेटी बबीता भी शामिल होंगी पार्टी में
बेटी के बीजेपी पॉइन करने की बात पर कहा, ‘बिल्कुल, बेटी बबीता भी बीजेपी जॉइन कर रही है।’ उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस में दोपहर में बीजेपी को जॉइन करेंगे, जहां पार्टी के कई सीनियर नेता और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होगी। भविष्य में चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा, ‘यह पार्टी फैसला करेगी। मैं उनके हर फैसले पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।’

जम्मू-कश्मीर बयान पर बबीता ने सीएम को किया था सपॉर्ट
उल्लेखनीय है कि जब मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया था तो बबीता और गीता फोगाट ने जबरदस्त समर्थन किया था। बबीत ने तो हरियाणवी अंदाज में सरकार की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, ‘लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया।’ यही नहीं, हाल ही में जब जम्मू-कश्मीर पर दिए गए एक बयान के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर विरोधियों के निशान पर आ गए थे तो इस महिला पहलवान ने खुलकर सपॉर्ट किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिसमें हमारी बहन-बेटियों के बारे में गलत बोला गया हो। मेरी मीडिया से प्रार्थना है कि उनके बयान को गलत तरीके से जनता के सामने पेश ना करें।’

कौन हैं महावीर फोगाट?
भिवानी जिले के बलाली गांव के रहने वाले महावीर फोगाट उस इंसान के तौर पर जाने जाते हैं, जिन्होंने हरियाणा में लड़कियों को घर से बाहर निकलकर अपने सपने को जीना सिखाया। वह इंटरनैशनल रेसलर गीता, बबीता, ऋतु और संगीता के पिता हैं, जबकि विनेश फोगाट और प्रियंका के चाचा हैं। ये सभी महिला पहलवाना इंटरनैशनल लेवल पर भारत का परचम लहरा चुकी हैं। बिलाली द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर और उनकी बेटियां गीता और बबीत पर बॉलिवुड फिल्म दंगल बनी थी। इस फिल्म में महावीर का किरदार आमिर खान ने निभाया था।