अश्विनी शर्मा के घर से ब्लैक बक, सांभर, चिंकारा, टाइगर, चीता, हिरण,चीतल की खाल मिली

0
767

भोपाल। आयकर छापे की जद में आए भोपाल के अश्विनी शर्मा के घर से वन्य प्राणियों की कई ट्रॉफी बरामद की गयी हैं। कई वन्य प्राणियों के मृत शरीर को संरक्षित करके ट्रॉफी बनायी गयी हैं। शर्मा के ड्राइंग रूम में ये सजाई गयी हैं। अश्विनी शर्मा के घर से ब्लैक बक, सांभर, चिंकारा, टाइगर, चीता, हिरण,चीतल की खाल मिली है।ये सभी खाल और ट्रॉफी संरक्षित वन्य प्राणियों की हैं।