ब्लॉगर्स मीट

0
997

भोपाल। ब्लॉगर्स एसोसिएशन ने एमपी नगर स्थित द अरबन ग्रिल-फाइन डाइन रेस्टोरेंट में फे्रंडशिप-डे के मौके पर फूड और लाइफ स्टाइल ब्लॉगर्स की मीटिंग रखी। इस दौरान भोपाल के यंग ब्लॉगर्स ने ब्लॉगिंग और फूड कल्चर के बारे बहुत कुछ सीखा। साथ ही साथ न्यू रेस्टोरेंट की लांचिंग का मजा भी लिया।


भोपाल एसोसिएशन के फाउंडर शशी कुमार केसवानी ने ब्लॉगिंग और उससे जुड़े काफी पहलुओं के बारे में ब्लॉगर्स को बताया। वहीं को-फाउंडर मुद्रा केसवानी (द सुपर चटोरी) ने फूड, सोशल मीडिया और ब्लॉगिंग के बारे यंग ब्लॉगर्स को टिप्स भी दिए।