बॉलीवुड के दिग्गज धरम पाजी अपने फार्म हाऊस में मुर्गों के साथ बिताते हैं समय

0
753

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और धरम पाजी के नाम से मशहूर एक्टर धर्मेंद्र अक्सर अपने फॉर्म हाउस में समय बिताते हुए दिखाई देते हैं. धर्मेंद्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए कोई न कोई वीडियो या तस्वीर साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देसी मुर्गों के साथ समय गुजारते हुए नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र अपने फिल्मी कामकाज के अलावा घरेलू काम पर खूब ध्यान देते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र बोले कि ये देसी मुर्गे मेरे दोस्त हैं. धर्मेंद्र के आॅफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो को अब तक लगभग 1 लाख लोग देख चुके हैं.
Bollywood legend Dharam Paji spends time with the chickens in his farm house
फिलहाल धर्मेंद्र अपनी ‘यमला पगला दीवाना’ फ्रेंचाइजी की तीसरी सीरीज ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ आने वाली है. ‘यमला पगला दीवाना’ फ्रेंचाइजी में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आते हैं. फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यूट्यूब पर ट्रेंड भी किया था. ट्रेलर में जैसा देखा गया है कि सलमान खान इस फिल्म में ‘मस्ताना’ के तौर पर गेस्ट एंट्री ली है. धर्मेंद्र ने इससे पहले एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह चूजों के साथ खेलते हुए नजर आये थे.

धर्मेंद्र इन तस्वीरों और वीडियो में न सिर्फ खेतों में काम करते दिख रहे हैं, बल्कि वे अपनी गायों को चारा खिलाते भी नजर आ रहे हैं. वैसे इस उम्र में इस तरह का जज्बा वाकई काबिलेतारीफ है. बता दें, धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था और वे पिछले 58 साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं.