मुंबई। फ़िल्म निर्माता और निर्देशक बोनी कपूर इन दिनों अपनी बेटियों की मां और पिता दोनों की भूमिका निभा रहे हैं। बोनी कपूर ज्यादा से ज्यादा वक़्त अपनी बेटियों के साथ गुजार रहे हैं! इस बीच बुधवार देर शाम बोनी कपूर अपनी छोटी बेटी ख़ुशी के साथ अपने बेटे अर्जुन कपूर के घर पर देखे गए।
श्रीदेवी के निधन के बाद उनका परिवार इस सदमे से बाहर आने की कोशिश में लगा है। गौरतलब है कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर भी एक ब्रेक के बाद अपनी पहली फ़िल्म की शूटिंग पर लौट चुकी हैं। साथ ही छोटी बेटी ख़ुशी भी अब सामान्य रूटीन अपना चुकी हैं।
लेकिन, इन सबके बीच एक बात और जो गौर करने लायक है तो वो यह कि अर्जुन कपूर श्रीदेवी के निधन के बाद अपने परिवार के साथ बड़ी ही मजबूती से खड़े नज़र आये। बहरहाल, इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं जब बोनी कपूर अपनी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर के साथ अर्जुन कपूर के घर पहुंचे हैं!
पिता-पुत्री की ये प्यार भरी तस्वीरें देख कर समझा जा सकता है कि ख़ुशी अपने डैड के बेहद करीब हैं! ख़ुशी कपूर को हालांकि मीडिया अटेंशन पसंद नहीं फिर भी वो तमाम पॉपुलर स्टार डॉटर्स की तरह हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।