लंदन
बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बुधवार यानी आज वह थेरेसा मे की जगह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में लंदन के पूर्व मेयर बोरिस को जीत मिली है। इस चुनाव के अंतिम दौर में बोरिस जॉनसन और जेरमी हंट के बीच मुकाबला था। इसके लिए सोमवार को पार्टी के अंदर मतदान कराया गया था, जिसमें बोरिस को दो तिहाई मतों से निर्णायक जीत मिली।
यूरोपियन कमीशन के प्रेसिडेंट जीन-क्लाउड जंकर और यूरोपियन यूनियन के मुख्य वार्ताकार माइकल बर्नियर ने कहा है कि वह बोरिस के साथ आगे काम करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोरिस को बधाई देते हुए कहा है कि वह ब्रेक्जिट को पूरा करेंगे। ट्रंप ने कहा कि बोरिस महान नेता साबित होंगे। निवर्तमान प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने भी जॉनसन को बधाई दी।
बकिंघम पैलेस में महारानी के द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद बुधवार को बोरिस आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इसके बाद वह अपनी कैबिनेट की घोषणा करने से पहले 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपना पहला भाषण देंगे। माना जा रहा है कि उनकी कैबिनेट में भारतीय मूल की प्रीती पटेल को शीर्ष पद मिल सकता है। इसके अलावा टोरी एमपी आलोक शर्मा और ऋषि सुना को भी उनके मंत्रिमंडल में शीर्ष पद मिल सकता है।
बताते चलें कि थेरेसा मे ने बेक्जिट समझौते पर संसद में कई बार विफलता हाथ लगने के बाद गत मई में प्रधानमंत्री का पद छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उत्तराधिकारी चुने जाने तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी। पूर्व पत्रकार बोरिस इससे पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं।