पुंछ। पाकिस्तानी सेना सीमा पर तनाव बढ़ाने पर आमादा है। पिछले तीन दिन से जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर रही पाक सेना ने गुरुवार को पुंछ सेक्टर में जमकर मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बावजूद पाक सेना ने गोलाबारी की तीव्रता और बढ़ा दी है।
Boundary tension over the border, Pakistan’s sharp firepower, many villages are left vacant
सूत्रों की मानें तो पाक सेना ने पुंछ और राजौरी के नौशहरा सेक्टर के सामने अपने क्षेत्र में करीब 50 गांव खाली करवाकर लोगों को पीछे बुला लिया है। इसके साथ पाकिस्तान ने सीमा पर सैन्य गतिविधियां भी बढ़ा दी हैं। भारतीय सेना के उच्चाधिकारी भी सीमा पार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।पाक सेना ने गुरुवार को पहले पुंछ सेक्टर में भारत की सैन्य चौकियों को निशाना बनाना शुरू किया।
भारत ने जब इसका जवाब दिया तो पाकिस्तान ने रिहायशी क्षेत्रों पर भी मोर्टार दागने शुरू कर दिए। इस गोलाबारी से सीमा पर कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में काफी दहशत का माहौल है। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद से ही पाक सेना ने सीमा पर तनाव का माहौल बना रखा है।