TIO BHOPAL
पांच महीने से बंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं फिर शुरू होने जा रही हैं। जिन गांव अथवा कस्बों में संक्रमण नहीं है या काफी कम है, वहां प्रोटोकॉल के तहत पांच लोगों के साथ शाखाएं लगेंगी। सरसंघचालक मोहनराव भागवत ने इसकी मंजूरी दे दी है, लेकिन कहा है कि शहरों में इसकी अनुमति तब तक नहीं होगी, जब तक हालात सामान्य नहीं होते। इस दौरान ई-शाखाएं चलाते रहें।
मध्यभारत और मालवा प्रांत की बैठक लेने भोपाल आए भागवत ने रविवार को ठेंगड़ी भवन में तीन सत्रों में बैठक की। इसमें मध्यभारत और मालवा प्रांत की टोली शामिल हुई। इस मौके पर क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते, क्षेत्र शारीरिक प्रमुख जितेंद्र पंवार, क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख विलास गोले समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
बच्चाें को पढ़ाने की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
भागवत ने कहा कि कोरोना अभी चलेगा, लेकिन स्वयंसेवकों को समाज का मनोबल बनाए रखने के लिए फील्ड पर जाना होगा। जिन बस्तियों में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें पढ़ाने की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि प्रांतों से रिपोर्ट है कि बड़ी संख्या में युवा जुड़ना चाहते हैं। उन्हें जोड़ने का अभियान चलाएं। वे सोमवार सुबह नागपुर रवाना होंगे।
घुमंतू जातियों की मदद करेंगे
बैठक में बताया गया कि संक्रमण एवं लॉकडाउन के दौरान घुमंतू जाति ईरानी, सपेरा, कंजर, पारदी, बेड़िया, मोंगिया, लुहार, बंजारा, नट, अगरिया, सिखसिकलिकर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब इनकी चिंता संघ करेगा।
प्रांत टीम में बदलाव, सेठिया प्रांत सहकार्यवाह बने
समिधा में कार्यालय प्रमुख का काम देख रहे प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुरेश जैन को क्षेत्र सह व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है। प्रांत शारीरिक प्रमुख व राजगढ़ विभाग कार्यवाह हेमंत सेठिया अब मध्यभारत प्रांत के सहकार्यवाह होंगे। विक्रम सिंह को भोपाल विभाग कार्यवाह के साथ-साथ मध्य भारत प्रांत का शारीरिक प्रमुख का जिम्मा भी सौंपा गया है। धनराज को भोजपुर जिला प्रचारक से प्रांत सह घोष प्रमुख बनाकर केंद्र ग्वालियर रखा गया है। मुकेश दीक्षित को दतिया जिला प्रचारक से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं समिधा कार्यालय प्रमुख बनाया गया है। मनीष उपाध्याय मप्र हिंदू जागरण मंच का कार्य देखेंगे। संभाग संगठन मंत्री राजेश भार्गव अब मालवा प्रांत का काम करेंगे।