मुरादाबाद। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता विजय यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन (15 जनवरी) पर मुरादाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में में बीएसपी नेता विजय यादव ने कहा कि बीजेपी वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे।
BSP leader has given the controversial statement, said – No need to panic, BJP will dump the people
कार्यक्रम में विजय यादव ने कहा, ‘देश की सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बीजेपी है। कांग्रेस ने दिए इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी…। बीजेपी ने दिया- मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी और अंबानी की गोद में बैठा नरेंद्र मोदी।’ विजय यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने सिर्फ उद्योगपतियों के लिए किया है और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।
इन बीजेपी वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे। घबराने की जरूरत नहीं है। आज इन्हें नानी याद आ गई होंगी, मरी हुई नानी कि एसपी-बीएसपी एक हो गए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अभी तो ली अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है। हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है, सत्ता का निकल गया तेल, अब चलेगा एसपी-बीएसपी का खेल।’