नई दिल्ली
Bugatti की शानदार सुपर स्पोर्ट्स कार Chiron ने रफ्तार का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है। मॉडिफाइड Bugatti Chiron ने 490.48 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़कर दुनिया की सबसे तेज कार का रेकॉर्ड अपने नाम किया है। साथ ही यह दुनिया की पहली हाइपरकार बन गई है, जिसने 480 किलोमीटर (300 माइल) प्रति घंटा से भी तेज रफ्तार भरी है। बुगाटी चिरोन ने यह कारनामा जर्मनी में किया है।
बुगाती चिरोन के स्टैंडर्ड मॉडल ने नहीं, बल्कि मॉडिफाइड मॉडल ने यह रेकॉर्ड बनाया है। इसके लिए कार में कई बदलाव किए गए हैं। चिरोन का यह स्पेशल मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल से 25 cm लंबा है। इसके पीछे की तरफ एयरोडायनैमिक्स को बेहतर करने के लिए क्रॉस सेक्शन को कम किया गया है। मॉडिफाइड चिरोन में नया एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है। इनके अलावा कार में कई और बदलाव हुए हैं, ताकि इसकी रफ्तार बढ़े सके।
इंटीरियर की बात करें, तो इस 2-सीटर हाइपरकार की दूसरी यानी पैसेंजर सीट को हटा दिया गया है। इसकी जगह कम्प्यूटर सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ड्राइवर के लिए नई सेफ्टी सीट लगाई गई है। साथ ही ड्राइवर की सुरक्षा के लिए और प्रबंध किए गए हैं।
पावर
रेकॉर्ड बनाने वाली इस स्पेशल बुगाटी चिरोन में 8.0-लीटर, क्वॉड-टर्बो, W16 इंजन दिया गया है। यह इंजन 1,578 bhp का पावर जनरेट करता है। स्टैंडर्ड चिरोन के मुकाबले इसका पावर करीब 100 bhp ज्यादा है। हालांकि, इसमें दिया गया ऑल-वील ड्राइव सिस्टम और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही हैं।
अभी तक दुनिया की 5 सबसे तेज रफ्तार वाली कारें
Hennessey Venom F5- इसकी टॉप स्पीड 301 माइल यानी करीब 484 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि, अभी इसका नाम गिनेस बुक में दर्ज नहीं है।
Koenigsegg Agera RS- गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के आधार पर यह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कार है। इसकी टॉप स्पीड 278 माइल यानी करीब 447 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Hennessey Venom GT- इस सुपरकार की टॉप स्पीड 270 माइल यानी करीब 434 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Bugatti Veyron Super sport- यह दुनिया की चौथी, लेकिन गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के आधार पर दुनिया की दूसरी सबसे तेज स्पीड वाली कार है। इसकी टॉप स्पीड 268 माइल यानी करीब 431 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Bugatti Chiron- यह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली पांचवीं कार है। इसकी टॉप स्पीड 261 माइल यानी करीब 420 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसी हाइपरकार के मॉडिफाइड वर्जन ने सबसे तेज रफ्तार का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है।