ओडिशा में तितली तूफान मचा रहा तबाही, ले ली दो लोगों की जान

0
669

भुवनेश्वर। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तबाही मचा रहे चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने दो जानें ले ली हीं और फिलहाल इसके जल्द कमजोर पड़ने के आसार नहीं हैं। खासकर, निचले इलाकों में अभी तूफान के कारण भारी बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात भी हो सकते हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार और प्रशासन अलर्ट पर हैं। वक्त की जरूरत है कि सभी लोग आगे आएं। उन्हें विश्वास है कि सभी के सपॉर्ट से इस आपदा से बेहतर तरीके से निपटा जा सकेगा।
Butterfly storm hits Odisha, lives of two people
इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को स्पेशल रिलीफ कमिश्नर के दफ्तर में जाकर ‘तितली’ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था। प्रभावित इलाकों में नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीमें जुटी हुई हैं। तेज हवाओं के कारण जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से कई जगहों पर सड़क और संचार मार्ग बाधित हो गया है। एक नजर डालते हैं ‘तितली’ के कारण बनी मौजूदा स्थिति पर-

कहां-क्या असर
‘तितली’ के कारण दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। सारूबुज्जिली मंडल में मुदल्ला सूर्या राव का घर ढह गया जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई। वहीं, श्रीकाकुलम में थुडी अप्पल नरसम्मा के ऊपर पेड़ गिर गया। गोपालपुरम में मछुआरों की एक नाव पलट गई। हालांकि, राहत और बचाव टीम ने नाव पर सवार सभी 5 मछुआरों को बचा लिया। बता दें कि गोपालपुर पारादीप में तीन टीमें राहत और बचावकार्य में जुटी हैं। उधर, वीरघट्टम के कंबलवलासा में ‘तितली’ के कारण केले के फसल चौपट हो गई। भारी बारिश की भी कई जगह संभावना जताई गई है। बालासोर में सबसे अधिक 112 मिलीमीटर बरसात रेकॉर्ड की जा चुकी है।

सड़क, संचार, रेल सब बाधित
नंदीगाम मंडल के हरिदासपुरम में 5 घर, 3 जानवरों के शेड, बिजली के ट्रांसफॉर्मर तबाह हो गए। इसके साथ ही रेलमार्ग भी प्रभावित हुआ है। ट्रेन नंबर 12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 12509 बेंगलुरु गुवाहाटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 15227 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रद हो गई हैं। श्रीकाकुलम में पेड़ गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है। गजापति जिले से भी दूरसंचार टूट गया है।