बेंगलुरु। कर्नाटक में 15 दिन पुराने एच डी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बुधवार को 25 मंत्रियों को शामिल किया गया। 14 मंत्री कांग्रेस के, नौ मंत्री सहयोगी दल जदएस से और एक-एक मंत्री बसपा और केपीजेपी से हैं। राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Cabinet extension extended to 25 ministers in Karnataka
पूर्व प्रधानमंत्री और जद एस सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार शपथ लेने वाले मंत्रियों में शामिल हैं। जदएस के जीटी देवगौड़ा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसुरु के चामुंडेश्वरी सीट से हराया था। कांग्रेस की विधान पार्षद जयमाला एकमात्र महिला मंत्री हैं। विभागों के बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस के 22 और जद एस के 12 मंत्री होंगे। आज के विस्तार के साथ मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 27 हो गई है और सात पद अब भी खाली हैं।
राज्य में विभागों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और जदएस में खींचतान जारी है। शपथ ग्रहण से ठीक पहले कुछ कांग्रेसी विधायकों और समर्थकों ने कैबिनेट की सूची को लेकर नाराजगी जाहिर की और प्रदर्शन किया। जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के बीच कैबिनेट को बनी सहमति के तहत कांग्रेस कोटे से 22 और जेडीएस की ओर से मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री होंगे।