मुंबई। वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में अंबाती रायुडू ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की जिससे संकेत मिलने लगे हैं कि वह 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। रायुडू और ओपनर रोहित शर्मा ने तीसरे विकेट विकेट के लिए 211 रन की पार्टनरशिप की जो विंडीज के खिलाफ तीसरे विकेट पर सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।
Captain Virat, happy with the century of Ambati Rayudu, said in the World Cup in 2019
विराट ने मैच के बाद कहा, ‘रायुडू को जो मौका मिला, उन्होंने इसे दोनों हाथों से लिया। हमें उन्हें 2019 वर्ल्ड कप तक साथ देने की जरूरत है। वह मैच और स्थिति को अच्छे से पढ़ते हैं और समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हैं।’ विराट ने युवा पेसर खलील अहमद की भी तारीफ की।
कैप्टन कोहली ने कहा, ‘खलील शानदार प्रतिभा हैं। यदि पिच बेहतर रहती है तो वह कुछ न कुछ जरूर हासिल करते हैं। वह सही दिशा में गेंदबाजी करते हैं, न ही ज्यादा शॉर्ट पिच और न ही ज्यादा फुल लेंथ पर।’ खलील ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस वनडे मैच में 3 विकेट झटके।
मैच में 162 रन की उम्दा पारी खेलने वाले रोहित ने भी रायुडू की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वर्ल्ड कप तक नंबर-4 बल्लेबाज के बारे में अब कोई नहीं पूछेगा। रायुडू ने संभवत: सभी सवालों का जवाब दिया है। वह दबाव में भी बेहतर करते हैं। पहले उन्होंने साझेदारी की और 50 पार करने के बाद शॉट लगाने शुरू किए। हम रायुडू को काफी समय से जानते हैं और वह अच्छी पारी खेल सकते हैं। ‘