शाजापुर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और धारा 144 लागू होने के बावजूद मंगलवार को भाजपाइयों ने ढोल-ढमाकों के साथ रैली निकाल दी। इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, नगर अध्यक्ष शीतल भावसार समेत अन्य पर केस दर्ज कि या है।
Case against Shajapur MLA Arun Bhimavad, without taking permission
वीडियो फुटेज और फोटो के जरिए अन्य भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं की पहचान होगी। इन पर भी केस दर्ज होंगे। कार्रवाई के बाद भाजपा बैकफुट पर आ गई है। कांग्रेस ने प्रशासन की कार्रवाई को निष्पक्ष बताया। शाम को झंडा-बैनर और ढोल-ढमाकों के साथ भाजपा ने आजाद चौक से रैली प्रारंभ की। इसकी अनुमति नहीं ली गई।
हालांकि , नगर अध्यक्ष भावसार अनुमति के लिए सुबह कलेक्टोरेट में नजर आए थे लेकिन अनुमति नहीं मिल पाई। इधर, रैली निकाले जाने की खबर लगते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ। शाम को आदर्श आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन करने पर उड़नदस्ता प्रभारी एवं नायब तहसीलदार संदीप इनवे की शिकायत पर कोतवाली पुलिस में केस दर्ज कि या गया।