सीएस से मारपीट का मामला: केजरीवाल-सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट का मूड बना रही पुलिस, एलजी के हामी का इंतजार

0
239

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम आवास पर मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस चार्जशीट का मूड बना चुकी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस सीएम और डिप्टी सीएम के खिालफ कुछ ही दिनों में चार्जशीट दायर कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया पर साजिश के आरोप के तहत चार्जशीट दायर होगी.
Case of CR assault: Kejriwal-awaiting the submission of the LG, the police making a charge sheet against Sisodia
दिल्ली पुलिस में विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो पुलिस को चार्जशीट के लिए बस एलजी अनिल बैजल की हामी का इंतजार है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस नें चार्जशीट का पूरा ड्राफ़्ट भी तैयार कर लिया है. दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुल सात धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की जाएगी. चार्जशीट में इनके अलावा 11 विधायकों के भी नाम होंगे.

पुलिस ने कई लोगों के बयान और सबूतों के आधार पर चार्जशीट तैयार की है. दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में अरविंद केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन को मुख्य सरकारी गवाह बनाया है. बता दें कि अंशु प्रकाश से मारपीट करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के दो विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान जेल भी गए जो अब कोर्ट से मिली जमानत पर रिहा हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्?टी सीएम मनीष सिसोदिया से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर चुकी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास पर 19 फरवरी की बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित रूप से हमला किया गया था, जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा था.