भूमिका ग्रुप की सदस्यों ने भूमिका रामानी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ग्रुप की सभी सदस्यों ने यह निर्णय भी लिया कि सब के अपने जन्म दिनों पर कुछ न कुछ सामाजिक कार्य किया करेंगे। इस अवसर पर कशिश लधानी, सोनम माखीजा, वंशिका रामानी सहित कई अन्य मित्र उपस्थित थे। और कई प्रकार के गेम्स भी खेलें और सबने दिल से बधाईयां दीं।