केन्द्र ने केरल की आपदा को माना गंभीर, मदद के लिए भेजे गए सामान से जीएसटी और कस्टम ड्यूटी हटाई

0
179

नई दिल्ली: केरल में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई है. अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जिसमें 8 अगस्त से 20 अगस्त तक के बीच 222 लोगों की मौत हुई है. 10 लाख से ज्यादा लोग राहत शिविरों में हैं. केंद्र ने केरल की आपदा को गंभीर स्तर का माना है साथ ही मदद के लिए भेजे गए सामान में जीएसटी और कस्टम ड्यूटी को हटा लिया है.
Center considers Kerala’s disaster serious, removes GST and customs duty from goods sent for help
वहीं बारिश थमने के बाद अब पानी उतर रहा है और प्रभावित इलाकों से 95 फीसदी लोगों को निकाल लिया गया है. अब पूरा जोर राहत पहुंचाने पर है. सेना, एनडीआरएफ के लोग अब प्रभावितों तक राहत पहुंचाने में जुटे हैं. कई सरकारी और गैर सरकारी एनजीओ भी राहत के काम में लगे हुए हैं.

बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही अब महामारी का खतरा शुरू हो गया है. कुछ राहत शिविरों से लोगों के बीमार होने की खबर भी आ रही है. केंद्र की ओर से डॉक्टरों की टीम केरल भेजी गई है और कई राज्य भी अपने यहां से डॉक्टरों की टीम केरल भेज रहे हैं पूरे राज्य में 3700 मेडिकल कैंप बनाए गए हैं. कल गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से राहत सामग्री और दवाइयों से लदे विमान को केरल के लिए रवाना गया.

ये राहत सामग्री और दवाइयां केंद्र की ओर से भेजी गई हैं. पीएमओ खुद राहत अभियान पर नजर बनाए हुए है. दूर-दराज के प्रभावित इलाकों तक राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश जारी है. हालांकि ज्यादातर इलाकों में जो मदद पहुंच रही है, वो लोगों की जरूरत के मुताबिक काफी कम पड़ रही है.