ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंची आईसीआईसी बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर

0
522

बिजनेस

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंच गई हैं। उनसे ईडी ने आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन कर्ज मामले में 11 बजे पूछताछ करनी थी। सूत्रों के अनुसार अर्थशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएल) के तहत कोचर का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला ?
ईडी ने चंदा कोचर, उनके परिवार और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद ठिकानों पर छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल की शुरूआत में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, धूत और अन्य के खिलाफ आईसीआईसीआई द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी देने के मामले में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने सबूतों की तलाश के लिए एक मार्च को छापेमारी भी की थी।