नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर अभी वोटिंग चल ही रही है, लेकिन इस बीच विपक्ष संभावित समीकरणों को लेकर गोलबंदी में जुटा हुआ है।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू नतीजों से पूर्व ही खासे ऐक्टिव हैं। नतीजों के बाद गठबंधन की स्थिति को लेकर उन्होंने रविवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की। बीते 24 घंटों में दोनों दिग्गज नेताओं से उनकी यह दूसरी मुलाकात थी। इसके बाद उन्होंने वामपंथी दल सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की। यही नहीं रविवार की शाम वह यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं।