इलाहाबाद :शहर के कैंट थाना अंतर्गत आकाशवाणी केंद्र के सामने स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में मंगलवार की रात ताबड़तोड़ बम बाजी और गोलीबारी हुई। अचानक बम बाजी और गोलीबारी से पूजा पंडाल में भगदड़ मच गई। अपराधियों ने गोली बरसा कर हिस्ट्रीशीटर अपराधी की हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर कप्तान नितिन तिवारी सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
Changing the name of the city does not happen, the crime continues the same way.
मुख्यमंत्री योगी ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रख दिया है। लेकिन नाम बदलने से कुछ भी नहीं होता, यूपी में दिन व दिन बद से बदतर स्थिति होती जा रही है, हालात ऐसे हो गए हैं कि आए दिन गोलीबारी, गैंगवार यूपी में ही नहीं यूपी के अमीरजादे दिल्ली तक में आकर आतंक मचाते हैं। मुख्यमंत्री अब उपलब्धियां बताने में समय निकालते हैं जबकि लॉयन आॅर्डर उनके हाथ से पूरी तरह निकल चुका है।
शहर के कैंट थाना क्षेत्र में आकाशवाणी के पास हिस्ट्री शीटर नीरज बाल्मीकि मंगलवार की देर रात पूजा पंडाल के पास खड़ा था । यह दुर्गा पूजा नीरज का मौसेरा भाई करवा रहा था। पंडाल में पूजा आरती के बाद नीरज सबके साथ वही बैठ गया।वही बाइक सवार अपराधियों ने नीरज बाल्मीकि पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार पहले नीरज पर बम से हमला किया गया फिर अफरा तफरी मच गई।
अपराधियों ने बाल्मीकि को एक के बाद एक छह गोलियां मारी। नीरज बाल्मीकि के पास बैठा उसका भतीजा भी घायल हो गया।नीरज मौके पर गिर के तड़पने लगा। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाल्मीकि को घायल अवस्था में लेकर स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हत्या की खबर फैलते ही बाल्मीकि के समर्थकों और परिजनों में हड़कंप मच गया।
नीरज बाल्मीकि की हत्या की खबर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।बता दें कि शातिर अपराधी नीरज बाल्मीकि के खिलाफ शहर के कर्नलगंज कैंट सहित अलग.अलग थानों में दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।जानकारी के अनुसार नीरज बाल्मीकि छोटा राजन गिरोह का सक्रिय सदस्य था।बता दें कि इलाहाबाद मैं कचहरी डाकघर में हुई लूट और हत्या के मामले में वह आरोपी था।
नीरज ने बीते साल झूंसी में ठेकेदार की हत्या कर दी थी। साथ ही नीरज पर अपहरण हत्या के प्रयास रंगदारी वसूलने के कई मामले दर्ज थे। वहीं नीरज की हत्या के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। कैंट इलाके में नीरज बाल्मीकि के घर के आसपास भारी फोर्स तैनात कर दी गई है हालांकि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है और ना ही किसी पर शक जाहिर किया है।बता दें की नीरज शहर के हाईप्रोफाइल डॉ बंसल हत्या काण्ड में भी संदिग्ध था।नैनी जेल में नीरज से पूछतांछ हुई थी।बता दें की कुछ दिनों पहले ही नीरज जेल से छूट कर आया था।नीरज का नाम जिले के शातिर अपराधियों में था।