नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान लोगों के लिए बुधवार को एक राहत की खबर आई थी, जो कुछ देर बाद ही गलत साबित हो गई। दरअसल, बुधवार को पेट्रोल के दामों में सिर्फ एक पैसे की कमी हुई थी लेकिन इंडियन आॅइल कॉपोर्रेशन (आईओसी) की वेबसाइट पर एक गलती की वजह से वह 60 पैसे दिखाई दी। हालांकि, कुछ देर बाद ही सफाई आ गई कि दाम सिर्फ एक पैसे कम हुए हैं।
Cheating with the public: a reduction in the price of petrol, told 60 paise, then the cleaning
सफाई में क्या कहा
इंडियन आॅइल कॉपोर्रेशन ने सफाई देते हुए कहा, ‘पेट्रोल और डीजल के रेट पोस्ट करते हुए एक तकनीकी गलती हो गई थी, जिसे अब सही करके डाला गया है। आज तेल की कीमत में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं है।’ बता दें कि लगातार 16 दिनों से पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने से लोग परेशान हैं। पेट्रोल-डीजल दोनों ही चीजें लोगों की जिंदगी का मानों अभिन्न हिस्सा बन गया है। ऐसे में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
जिसपर सफाई देते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार इस परिस्थिति से निपटने के लिए जल्दी ही समाधान निकालेगी। हालांकि अब सरकार का कहना है कि वह पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने के लिए कोई फौरी तरीका अपनाने की बजाय दीर्घकालिक राहत पर विचार किया जा रहा है।
मंगलवार को खबर आई थी कि सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को राहत देने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। इसमें बताया जा रहा था कि पेट्रोल-डीजल की घटती-बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार अब इसके वायदा कारोबार की इजाजत दे चुकी है। फ्यूचर या वायदा एक फाइनैंशल कॉन्ट्रैक्ट होता है। इसमें खरीदार असेट खरीद सकता है या सेलर पूर्वनिर्धारित फ्यूचर डेट और दाम पर इसे बेच सकता है। हालांकि फ्यूचर कारोबार लॉन्च करने के लिए सेबी से हरी झंडी लेनी होगी।