कोर्टयार्ड मैरियट में दस दिन खाने का जादू बिखेरेंगे शेफ रवीश

0
718

शशी कुमार केसवानी, TIO

शेफ रवीश कोर्टयार्ड मैरियट में दस दिनों तक अपने हाथों का जादू व्यंजन प्रेमियों को कराएंगे। चींजे तो देशी ही होंगी लेकिन प्रजेंटेशन इंटरनेशन स्टैंडर्ड का होगा। रवीश देश के कई बड़े होटलों में शेफ रह चुके हैं अब अपनी सेवाएं मैरियट में देंगे।
Chef Ravish will spell the magic of food for ten days in Courtyard Marriott
कोर्टयार्ड मैरियट में नेशनल और इंटरनेशन व्यंजनों का दस दिवसीय कलीनरी जर्नी आरंभ होगा। होटल के फाइन डायनिंग रेस्टोरेंट में। भोपालवासियों को चखने के लिए अमेरिकी फैं्रच, इटेलियन, मैक्सिकन तथा भारतीय स्वाद चखने को मिलेगा। यह स्वाद सच में जितना अलग है उतना ही दिखने में भी सुंदर है।

जिसमें विशेष रूप से काला खट्टा शोरबा, वसाबी पनीर टिक्का, चारकोल मुर्ग टिक्का, भरवां कश्मीरी मोरल्स, चेट्टीनाडू चिकन के अलावा जाफरानी माखन मिश्री, सब्जा कंपोते, तुलसी रबड़ी, मोतीचूर के लड्डू, पिस्ताचिओ के बाद अन्य भी कई चींजें हैं जिनका स्वाद आपने कभी नहीं चखा होगा। मैंने तो चख लिया अब आपकी बारी।