दोहरे शतक से चूके चेतेश्वर पुजारा, लेकिन सबसे ज्यादा बाल खेलने का 90 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा

0
162

सिडनी। भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भले ही दोहरे शतक से चूक गए हों लेकिन उन्होंने एक बड़ा रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब पुजारा आॅस्ट्रेलिया में किसी सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं (सीरीज में चार या उससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ी)। उन्होंने 90 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़ा। सिडनी टेस्ट में खेली अपनी 193 रन की पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। वह अभी तक इस दौरे पर 1258 गेंदें खेल चुके हैं।
Cheteshwar Pujara, dropped by a double century, but broke the 90-year-old record of most playing
आॅस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले मेहमान बल्लेबाज की बात करें, तो पुजारा ने इंग्लैंड के हर्बट सटक्लिफ के रेकॉर्ड को तोड़ा। सटक्लिफ ने 1928 की एशेज सीरीज के दौरान 4 मैचों की 7 पारियों में 1237 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने इस सीरीज में 50.71 की औसत से एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचरी की मदद से 355 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी।

चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया को पुजारा की पारी ने मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। वह इस सीरीज में तीन शतक लगा चुके हैं। इस सीरीज में वह 30 घंटे से ज्यादा का समय क्रीज पर बिता चुके हैं जो 10 टी20 इंटरनैशनल मैचों के बराबर है। अब तक इस सीरीज में 521 रन बना चुके पुजारा सीरीज के टॉप स्कोरर हैं।

अगर विदेशी दौरे पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के रेकॉर्ड (सीरीज में चार या उससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ी) की बात करें तो भारत के राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 2002 के इंग्लैंड दौरे पर 4 मैचों की 6 पारियों में 1336 गेंदें खेली थीं। इस दौरान उन्होंने 602 रन बनाए थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 2012-13 के भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 1285 गेंद खेलकर 562 रन बनाए थे। पुजारा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। सटक्लिफ चौथे नंबर पर हैं। वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा ने 2001-02 में श्री लंका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में 1226 गेंदों का सामना करते हुए 688 रन बनाए थे।

पुजारा ने इस सीरीज में कई भारतीय बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ा। भारत की ओर से यह रेकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था। द्रविड़ ने 2003-2004 की बॉर्डर-गावसकर सीरीज में 1203 गेंदों का सामना किया था। द्रविड़ के बाद विराट कोहली (1093) और वीवीएस लक्ष्मण (906) का नंबर आता है।

इतना ही नहीं पुजारा ने इस सीरीज में 500 रनों का आंकड़ा भी पार किया। वह आॅस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत की ओर से आॅस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 2014-15 में 692 रन बनाए थे। वहीं राहुल द्रविड़ ने 2003-04 के दौरे में 619 रन बनाए थे।