रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिये संकल्प पत्र घोषित करेंगे। भाजपा ने प्रदेशभर से 20 हजार से ज्यादा सुझावों को लेकर संकल्प पत्र तैयार किया है। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी और संजय श्रीवास्तव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि चार नवंबर को भाजपाध्यक्ष अमित शाह आएंगे।
Chhag: Amit Shah will declare on November 4 a resolution letter, will be held in three meetings
वे यहां भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। चार नवंबर को अमित शाह तीन विधानसभा में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस दौरान शाह की खुज्जी, कोंडागांव और खैरागढ़ में सभा होगी। सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ नवंबर को जगदलपुर की सभा फाइनल हो गई है।
अभी मोदी का पहला कार्यक्रम आया है। प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी के लिये आला नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के एक साथ नामांकन के साथ भारतीय जनता पार्टी की चुनाव तैयारियां रफ्तार पर हैं। अभी तक भाजपा ने सभाओं का शतक बना लिया है।