रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान नक्सल इलाके से शहर तक की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। नक्सल इलाकों के जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा की गई है, वहीं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सीट राजनांदगांव समेत रायपुर,दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर जैसी हाईप्रोफाइल सीटों पर विवाद की स्थिति निर्मित होने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Chhattisgarh: Army, drone will be alert on counting of votes in Naxal affected areas
राज्य मुख्यालय से आला अफसर लगातार निगाह रख रहे हैं। अफसरों का तर्क है कि चुनाव के नतीजे कार्यकतार्ओं को आक्रोशित कर सकते हैं, इसे ध्यान में रख कर सुरक्षा की रणनीति बनाई गई है। ऐसे संबंधित जिला मुख्यालयों के मतगणना केंद्र वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही सुरक्षा के घेरे में रखा जाएगा। बवाल होने की स्थिति में जवानों को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
सशस्त्र पहरे में होगी वोटों की गिनती
विवाद की स्थिति को भांपकर मतगणना स्थल और उसके आसपास का पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहेगा। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों का जमावड़ा रहेगा। इस दौरान एक दूसरे पर छींटाकशी, आपत्तिजनक टिप्पणी करने से माहौल बिगड़ने की स्थिति में राज्य पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल के हथियारबंद जवानों को खास अलर्ट किया गया है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को भीतर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
ये है हाईप्रोफाइल सीट
रायपुर के सात विधानसभा सीटों की गिनती शासकीय इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार में होगी। ईवीएम में प्रदेश के दो कद्दावर मंत्रियों की किस्मत बंद है। इसके साथ ही राजनांदगांव से प्रदेश के मुखिया, बिलासपुर व मुंगेली जिले से एक-एक मंत्री, भिलाई से एक मंत्री, धमतरी कुरूद से मंत्री,बस्तर क्षेत्र से दो मंत्रियों, प्रतापपुर से गृहमंत्री, बैंकुठपुर से खेल मंत्री समेत अंबिकापुर से नेता प्रतिपक्ष, पाटन से पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की सीटों पर अफसरों के साथ पुलिस फोर्स की खास नजर लगी हुई है।
कहां, कितना बल
जिला जिला बल छसबल सीएपीएफ
रायपुर 825 0 2
बलौदाबाजार 216 0 1
महासमुंद 262 0 1
धमतरी 60 11 1
गरियाबं 343 0 1
दुर्ग 501 15 1
राजनांदगां 550 16 1
कबीरधा 353 227 1
बलोद 266 0 1
बेमेतर 172 77 1
बिलासपु 18 0 1
कोरबा 259 5 1
रायग 645 215 1
जांजगीर-चांपा 350 0 1
मुंगेली 352 108 1
सरगुज 342 0 1
बलरामपुर 528 0 1
सूरजपुर 465 0 1
कोरिया 314 24 1
जशपुर 373 44 1
बस्तर 250 0 1
दंतेवाड़ा 390 0 1
कांकेर 228 0 1
बीजापुर 30 0 1
नारायणपुर 89 50 1
सुकमा 70 0 1
कोंडागांव 260 22 1