छत्तीसगढ़: टिकट न मिलने से खफा भाजपा के पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा अब निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

0
405

रायगढ़। भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने टिकट न मिलने के बाद असंतोष जाहिर करते हुए पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अब विजय अग्रवाल ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
Chhattisgarh: Former BJP MLA resigned from the party due to non-availability of ticket
विजय साल 2003 से 2008 तक भाजपा विधायक रहे। वर्ष 2008 में हुए चुनाव में वे कांग्रेस के शक्राजीत नायक से पराजित हुए थे। इसके बाद भाजपा ने साल 2013 में विजय की जगह रोशन लाल अग्रवाल को मैदान में उतारा था।

इस बार विजय को उम्मीद थी कि उन्हें भाजपा से टिकट मिलेगा, लेकिन भाजपा ने रोशन अग्रवाल को दोबारा टिकट दिया। इस बात से खफा विजय ने पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अब विजय ने घोषणा की है कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रायगढ़ से चुनाव लड़ेंगे।