रायपुर । छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने मंगलवार को कई आयरन स्पंज कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के अधिकारियों को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका है।
Chhattisgarh: In the fear of tax evasion, the income tax department’s iron sponge raided the hideouts of the businessmen.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जीके टीएमटी, रियाल इस्पात के राजेश अग्रवाल के सिविल लाइन, अशोका रत्न स्थित कई ठिकानों पर आईटी की दबिश हुई है। सुनील इस्पात के मालिक नचरानी के रायपुर, बिलासपुर समेत कई आॅफिस और फैक्ट्रियों में दबिश दी है।
करीब 100 से ज्यादा आयकर अधिकारियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजेश अग्रवाल के सीए मनोज बंसल के अशोका रत्न और अवंति विहार में सृष्टि प्लाजा स्थित घर पर भी कार्रवाई चल रही है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की यह कार्रवाई जारी है।