जेल से रिहाई के बाद संसद पहुंचे चिदंबरम, प्याज की कीमतों को लेकर किया प्रदर्शन

0
245

नई दिल्ली

संसद के शीतकालीन सत्र में आज लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को चर्चा के लिए पेश किया जा सकता है। बुधवार को मोदी कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी है। वहीं तिहाड़ जेल से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंच गए हैं। संसद परिसर में उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ प्याज की कीमतों पर विरोध प्रदर्शन किया। आज दोपहर 12.30 बजे चिदंबरम एक प्रेस कांफ्रेस करेंगे।

पूर्वोत्तर के लोगों की समस्या का होगा समाधान

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर कहा, ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की चिंताएं हैं जिनका समाधान किया जाएगा। यह आश्वासन हमें गृह मंत्री अमित शाह ने दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देखरेख में दिया है।’