4000 पंडितों के साथ यज्ञ करेंगे मुख्यमंत्री केसीआर

0
247

हैदराबाद

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव जल्द ही एक यज्ञ का आयोजन करने वाले हैं। यह एक महायज्ञ है जिसे कि राज्य के यादाद्री भुवनगिरि जिले में हिंदू पहाड़ी मंदिर पर आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आधी रात को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार केसीआर ने यज्ञ के लिए किए जाने वाले प्रबंधों पर मंगलवार को त्रिदंडी चिन्ना जीयर स्वामी के साथ उनके आश्रम में चर्चा की। जल्द ही यज्ञ की तारीख और समय का एलान किया जाएगा।

महासुदर्शन यज्ञ को हैदराबाद से लगभग 65 किमी दूर भगवान नरसिंह को समर्पित श्री लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के पास आयोजित किया जाएगा। इस मंदिर को यादाद्री भी कहा जाता है। इस यज्ञ के लिए  1,048 यज्ञ कुंड, 100 एकड़ की यज्ञ वाटिका में ईंटों से बने छोटे-छोटे चबूतरों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘एक हजार से ज्यादा वैदिक पंडित यज्ञ को करेंगे। अन्य 3,000 सहायक एक दिवसीय अनुष्ठान का संचालन करेंगे।’

मुख्यमंत्री बद्रीनाथ, श्रीरंगम, जगन्नाथ, तिरुपति और अन्य पवित्र स्थानों सहित देश भर के वैष्णव पीठों (मठों) के पीठाधिपति को इस यज्ञ में आमंत्रित करेंगे। केसीआर ने फैसला लिया है कि वह सुदर्शन यज्ञ से संबंधित सभी हिंदू संप्रदायों के आध्यात्मिक प्रमुखों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार के बड़े नेताओं, सभी मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और मंत्रियों को बुलाएंगे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘सरकार विचार कर रही है कि इस अनुष्ठान में आम लोगों को भी शामिल किया जाए। इसलिए उम्मीद है कि यज्ञ में लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। उसी हिसाब से सभी तैयारियां की जाएंगी।’ तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष हिंदू रीति-रिवाजों के प्रति अपनी मान्यताओं को दिखाने से सभी हिचकते नहीं हैं। उन्होंने 23 से 27 दिसंबर, 2015 तक सिद्दीपेट जिले के एर्रावेल्ली गांव के अपने फार्महाउस में लगातार पांच दिनों तक विशाल अयोध्या महा चंडी यज्ञ करके पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

2015 में 2,500 से ज्यादा पंडितों ने 101 होम कुंड में आयोजित यज्ञ में हिस्सा लिया था। बिना ब्रेक के लगातार पांच दिनों तक चले इस यज्ञ को 40 एकड़ की यज्ञशाला में आयोजित किया गया था। इसमें शंकराचार्यों, आध्यात्मिक गुरुओं जैसे श्री श्री रविशंकर और बड़ी संख्या में वीआईपी और राजनेताओं ने भाग लिया था।

पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में दोबारा सत्ता में आने के तुरंत बाद केसीआर ने इसी तरह का मेगा होमम, महा रुद्र संहिता सहर्ष महा चंडी यज्ञ जनवरी के अंतिम सप्ताह में श्री विशाखा शारदा गीतम द्रष्टा स्वामी स्वरूपानंदेंद्र के नेतृत्व में तहत इसी फार्महाउस पर आयोजित किया था। इससे पहले भी केसीआर इस तरह के यज्ञ का आयोजन कर चुके हैं।