मीजल्स और रूबेला का टीका लगते ही चक्कर और उल्टी के शिकार हुए बच्चे, अस्पताल में कराया भर्ती

0
187

मंडला। निर्मला हायर सेकंडरी स्कूल में मीजल्स और रूबेला का टीका लगते ही चक्कर और उल्टी की शिकायत स्कूली बच्चों को हुई। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनभर अस्पताल में रखने के बाद उन्हें स्वास्थ्य ठीक होने पर छुटटी दे दी गई। बच्चों के स्वास्थ्य में गड़बड होने पर स्कूल प्रबंधन भी सकते में आ गया था।
Children recused in dizziness and vomiting, hospitalized vaccine after measles and rubella vaccine
निर्मला स्कूल में 10वीं की छात्रा पायल मरावी (15), 8वीं की छात्रा अनुश्री कछवाहा, नेहा भलावी (15), तरुणा धुर्वे (15), भूमि सोनी, 7वीं की लता राठौर को टीका लगने के बाद भर्ती कराया गया था।

ये बरतें सावधानी
– खाली पेट टीका न लगवाएं
– यदि कोई स्कूली छात्र को गंभीर बीमारी है तो वो अपने शिक्षक या टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जानकारी दे।

इनका कहना है
सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं। जिला अस्पताल में पीड़ित बच्चों को आॅब्जर्वेशन में कुछ देर रखा गया था। डर की वजह और पर्याप्त डाइट न लेने से पेट दर्द, सिर दर्द, चक्कर की समस्या आई। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
– डॉ. यतेंद्र झारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी