कराची। पाकिस्तान में कराची स्थित चीनी दूतावास के पास जबरदस्त फायरिंग की खबरें हैं। इसके अलावा हेंड ग्रेनेड से भी हमले की खबर है। यह जानकारी पाक मीडिया के हवाले से आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब 9:30 बजे कुछ लोग हाथों में हेंड ग्रेनेड और हथियार लिए हुए थे और दूतावास के पास फायरिंग कर रहे थे। चीनी दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की भी खबर है। दो हमलावरों की भी मौत की खबर है।
Chinese embassy in Karachi attacked with grenade, two attackers including two security personnel
जियो न्यूज का कहना है कि हमलावर दूतावास में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि दो हमलावरों को मार दिया गया है और उनकी सुइसाइड जैकेट भी रिकवर कर ली गई है। दूतावास में और उसके आसपास रेंजर्स ने क्लीयरेंस की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
जियो न्यूज के मुताबिक, फायरिंग अब बंद हो गई है। एसएसपी पीर मोहम्मद शाह की अगुवाई में पुलिस की टीम दूतावास में दाखिल हो चुकी है। इसके साथ ही एंबुलेंस में 2 घायलों को ले जाते हुए देखा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूतावास के पास धमाका भी हुआ। स्थानीय चैनल जियो टीवी का कहना है कि दूतावास के बाहर मौजूद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग भी की है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और पाक रेंजर्स ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दूतावास की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।