टिकट चयन और शाह के दौरों लेकर भोपाल में मंथन

0
151

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट चयन को लेकर भाजपा में मंथन का दौर शुरू हो गया है। सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री निवास पर हुई शीर्ष नेताओं की बैठक में टिकट चयन से लेकर विभिन्न समितियों की बैठक को लेकर मंथन किया गया। संभवत: अगले ह ते भाजपा की चुनाव समिति की बैठक हो सकती है। 25 अक्टूबर तक भाजपा पहली सूची जारी कर सकती है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं अन्य केंद्रीय नेताओं के मप्र दौरे को लेकर भी चर्चा हुई।
Churning in Bhopal by ticket selection and Shah visits
मुख्यमंत्री निवास पर हुई गुप्त बैठक में प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद थे। हालांकि बैठक में हिस्सा लेने के लिए सहस्त्रबुद्धे प्रदेश भाजपा कार्यालय से देरी से निकले थे। इससे पहले वे मुख्यमंत्री के साथ अलग से बैठक कर चुके थे।

बैठक में पार्टी की अगली रणनीति, पार्टी के नाराज नेताओं को मनाने एवं सपाक्स संगठन को लेकर चर्चा हुई। अलग-अलग समय में हुई बंद बैठकों को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। यह भाजपा की यह बैठक हैं। बताया गया कि शाह के इंदौर प्रवास के दौरान कार्यक्रम में खाली कुर्सियों का वीडियो सामने आया था। इसे पार्टी हाईकमान ने गंभीरता से लिया है।