नई दिल्ली/गुवाहाटी/लखनऊ
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। मंगलवार को सीलमपुर इलाके में विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बनी। सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सीलमपुर से जाफराबाद की ओर जाने वाली 66 फीट सड़क पर यातायात रोक दिया। इलाके में स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया- पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में दोपहर 2 बजे एक प्रदर्शन होना था। दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने सीलमपुर की ओर पैदल मार्च शुरू किया। शुरुआत में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था मगर अचानक लोगों ने बिखरना शुरू किया और हिंसा शुरू हो गई।
पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया, एक भी छात्र नहीं
इससे पहले दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद मंगलवार को पुलिस ने उपद्रव फैलाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इनमें सभी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया गया।
असम में कर्फ्यू जारी, नागरिकों को नियमित छूट मिल रही
असम में प्रशासन ने उपद्रव रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया है। हालांकि, नागरिकों को इसमें नियमित रूप से छूट दी जा रही है। मंगलवार को कर्फ्यू में सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक (14 घंटे) ढील देने का ऐलान किया गया। इस बीच दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें संयुक्त पुलिस कमिश्नर जामिया के छात्रों से पथराव न करने की अपील कर रहे हैं। वीडियो 15 दिसंबर का है।
यूपी में उपद्रव रोकने के लिए योगी ने पुलिस अफसरों से बात की
उत्तर प्रदेश में उपद्रव रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अफसरों से चर्चा की। योगी ने दंगाइयों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा। उत्तर प्रदेश के दो विश्वविद्यालयों में स्थिति भड़कने के बाद पांच जिलों- सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मऊ और कासगंज में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।
मऊ में उपद्रवियों ने 15 वाहनों में आग लगा दी थी
मऊ में सोमवार रात उपद्रवियों ने दक्षिणटोला पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की और 15 वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ से निपटने के लिए आंसू गैसे के गोले दागे। आजमगढ़ के शिबली कॉलेज के छात्र भी प्रदर्शनों में कूद पड़े। सपा, राष्ट्रीय उलेमा परिषद और बसपा के समर्थन वाले छात्र गुटों ने रात में भाजपा और आरएसएस के विरोध में नारेबाजी की।
कैराना में मदरसा छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील
इलाहाबाद, बरेली और रामपुर में भी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के शामली के पास कैराना में एसपी विनीत जयसवाल ने मदरसों का दौरा किया और छात्रों से शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कहा। मुजफ्फरनगर में कलेक्टर और एसपी ने फ्लैग मार्च निकाला और शांति वार्ता रखीं।
केरल: 30 इस्लामिक-राजनीतिक दलों ने बंद बुलाया, बसों पर पथराव
केरल के तिरुवनंतपुरम में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मंगलवार को 30 इस्लामिक-राजनीतिक दलों ने सुबह से शाम तक हड़ताल बुलाई है। इस दौरान सरकारी बसों पर पथराव की घटनाएं सामने आईं। इसके अलावा पलक्कड़, वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि में भी बसों पर पथराव हुआ।