इंदौर में सड़कें बनी तालाब, भोपाल में तेज बारिश करने में कंजूसी कर रहे मेघ

0
273

इंदौर/भोपाल/रतलाम

शहर में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। देर रात से अब तक इंदौर में लगभग पांच इंच बारिश हो चुकी है। इस आंकड़े को जोड़ने के बाद इंदौर में इस सीजन में अब तक लगभग 14 इंच बारिश हो चुकी है। जो पिछले साल से ज्यादा है। इस बारिश की वजह से इंदौर के सभी बड़े तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है। कई इलाकों में पानी भी भर गया है।

शहर के पश्चिमी क्षेत्र की प्यास बुझाने वाले यशवंतसागर तालाब में इस बारिश के बाद काफी पानी आ गया है। अब तक यशवंतसागर तालाब में साढ़े तेरह फीट पानी आ गया है। तालाब की क्षमता 19 फीट है। इसके अलावा पिपल्यापाला तालाब दस फीट तक भर चुका है। जबकि इसकी क्षमता 22 फीट है।

भारी बारिश के बाद इंदौर के कई इलाकों में पानी भर गया है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सामने स्कीम नंबर 74 सी में कई घरों में पानी भर गया है। कई बार शिकायत के बावजूद नगरनिगम कोई सुनवाई नहीं कर रहा। मजबूरी में लोग खुद ही पानी निकाल रहे हैं। सिंगापुर टाउनशिप से लगे अंडरपास में भी बारिश का पानी भर गया है। इससे आसपास की 15 कॉलोनियों का संपर्क कट गया है। लोग परेशान हो रहे हैं।

शहर सहित जिले भर में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से कालीसिंध, शिप्रा, गुनेरा-गुनेरी सहित अन्य नदियां उफान पर हैं। इंदौर-बैतूल हाइवे स्थित कालीसिंध नदी उफान पर होने से सुबह 7 बजे से 10 बजे तक हाईवे को ट्रैफिक के लिए बंद करना पड़ा। वहीं बागली-चापड़ा व बागली-बेहरी मार्ग गुनेरा-गुनेरी नदी उफान पर होने से सुबह 6 बजे से अभी तक बंद है। शिप्रा नदी भी उफान पर आ गई है।