सीएम फडणवीस और खट्टर दाखिल करेंगे नामांकन, आखिरी तारीख आज

0
205

नई दिल्ली

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री और कई दिग्गज आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस दक्षिण-पश्चिमी नागपुर से, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा भी हरियाणा के सांपला से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा महाराष्ट्र के नागपुर संसदीय क्षेत्र में आता है। सीएम फडणवीस ने नामांकन दाखिल करने से पहले नागपुर  सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है।