TIO इंदौर
मैग्नीफिसेंट एमपी (Magnificent MP) के दौरान मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क (Smart Industrial Park) का ई-लोकार्पण मैग्नीफिसेंट एमपी कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) करेंगे. पीथमपुर में विकसित इस स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क का इंदौर में ही ई-लोकार्पण किया जाएगा. इस पार्क में उद्योगों के लिये कई आधुनिक तथा बुनियादी सुविधाएं हैं.
यह मध्य प्रदेश की पहली एकीकृत इंडस्ट्रीयल टाउनशिप है, जिसमें करीब 262 हेक्टेयर भूमि उद्योग के लिए आरक्षित की गई है. इसके अलावा आवासीय, व्यावसायिक, स्कूल,कॉलेज, अस्पताल और आईटी के लिये भी जमीन आरक्षित की गई हैं. इस औद्योगिक पार्क में अधोसंरचना (Infrastructure) पर विशेष ध्यान दिया गया है.
इस पार्क की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में 25 उद्योगों ने अपने लिए भूमि आवंटन करा लिया है. इसके अलावा 11 उद्योगों के लिए आवंटन प्रोसेस में हैं. इस औद्योगिक पार्क में करीब 60 औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जाएंगी, जिससे दस हजार करोड़ रुपये का निवेश और 15 हजार से अधिक व्यक्तियों को सीधा रोजगार मिलेगा.
मैग्नीफिसेंट एमपी में शामिल हो रहे मेहमानों का अनोखे अंदाज में स्वागत किया जाएगा. इंदौर के सभी होटलों में मेहमानों का स्वागत मालवी पगड़ी पहनाकर किया जाएगा. भारतीय परंपरा के मुताबिक मेहमानों को पुष्पहार पहना जाएगा, तिलक लगाया जाएगा और उनकी आरती उतारी जाएगी.
इंदौर में आयोजित हो रहे मैग्नीफसेंट एमपी में शामिल होने वाले उद्योगपतियों का स्वागत-सत्कार के साथ ही होटल एसोसिएशन की तरफ से 30 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाएगा. मेहमानों को हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. इस दौरान होटलों में विशेष साज-सज्जा भी की जाएगी. आपको बता दें कि स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क (Smart Industrial Park) का ई-लोकार्पण मैग्नीफिसेंट एमपी कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) करेंगे.