सीएम नाथ आज रतलाम से शुरू करेंगे किसान कर्जमाफी, पांच लाख से ज्यादा प्रकरण मंजूर

0
556

भोपाल। मध्यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण मुक्ति योजना के तहत दो लाख रुपए तक कर्जमाफी देने की शुरूआत शुक्रवार से होगी। अभी तक पांच लाख किसानों के कर्जमाफी के प्रकरण मंजूर हो चुके हैं। दो मार्च तक 25 लाख किसानों को कर्जमाफी देने की तैयारी है। इसके लिए हर तहसील में किसान सम्मेलन होंगे। इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री कमलनाथ रतलाम से करेंगे। इसमें किसानों को बैंकों की ओर से नो-ड्यूज के प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।
CM Nath will start from Ratlam on Kisan debt waiver, more than 5 lakh cases approved
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन कर्जमाफी के प्रकरण मंजूर होते जा रहे हैं। इन्हें किसान सम्मेलन में बैंकों का नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इससे ही तय होगा कि किसान को कर्जमाफी मिल गई है। यह अधिकतम दो लाख रुपए तक होगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि पांच मार्च को बताऊंगा कितने किसानों को कर्जमाफी मिल चुकी है। उन्होंने सभी मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कर्जमाफी के कार्यक्रमों में हिस्सा लें।