शिलांग में भड़की हिंसा पर बोले मेघालय के सीएम: कहा- दंगा भड़काने बांटा ज रहा पैसा और शराब

0
302

शिलॉन्ग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने आरोप लगाया है कि राजधानी शिलॉन्ग में हिंसा भड़काने के लिए पैसा और शराब बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा को कुछ लोग सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं जबकि यह स्थानीय मुद्दों को लेकर हुई है। उधर, रविवार को हिंसा प्रभावित इलाके में लागू कर्फ्यू में 7 घंटे की ढील दी गई। इस बीच हिंसा को देखते हुए सेना को अलर्ट रखा गया है।
CM of Meghalaya speaks at the shocking violence in Shillong: money and liquor divided by rioting
दिल्ली के शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने शिलांग के पंजाबी लाइन इलाके में रहने वाले लोगों और स्थानीय सरकारी बस ड्राइवर और कंडक्टरों के बीच विवाद के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए मेघालय की राजधानी का दौरा किया। इस बीच पंजाब सरकार ने भी अपना एक दल यहां पर भेजा है। इस हिंसा में अब तक कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी खासी जिले में रविवार सुबह आठ बजे से शाम 3 बजे तक ईसाई समुदाय के लोगों को चर्च जाने की अनुमति दी गई। सीएम कोनार्ड ने कहा, ‘यह समस्या स्थानीय है और स्थानीय मुद्दे पर हुई है। यह संयोग है कि इसमें दो समुदाय शामिल हैं लेकिन यह सांप्रदायिक हिंसा नहीं है।’ उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी समूह और राज्य के बाहर की मीडिया का एक खेमा इसे सांप्रदायिक हिंसा का रंग दे रहा है।

कोनार्ड ने कहा कि अब तक जिन लोगों को अरेस्ट किया गया है कि वे पूर्वी खासी हिल्स जिले के बाहर के हैं और उन्हें पैसा तथा शराब दी गई थी। बता दें कि शिलॉन्ग में गुरुवार शाम को पंजाबी लाइन इलाके में रहने वाले लोगों और स्थानीय सरकारी बस ड्राइवर और कंडक्टरों के बीच विवाद हो गया था। इसमें एक कंडक्टर घायल हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि इस झड़प ने तब और उग्र रूप ले लिया जब सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई गई कि घायल सहायक की मौत हो गई है, जिससे थेम मेटोर में बस चालकों का समूह इकट्ठा हो गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। बस सहायक और तीन अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस मामले में केस दर्ज कर तीन स्थानीय लड़कों के साथ हुई मारपीट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।