मां पीतांबरा का आशीर्वाद लेकर लौटे सीएम बोले- कहा- प्रदेश में बन रही है भाजपा की सरकार, सबसे निपट लेंगे

0
302

भोपाल। तीन दिन बांधवगढ़ की सैर, फिर मां पीतांबरा पीठ का आशीर्वाद लेकर लौटे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सबसे निपट लेंगे, प्रदेश में सरकार भाजपा की बन रही है। सीएम ने यह बात प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार रात प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों और चुनाव प्रबंधन से जुड़े अन्य नेताओं के साथ बातचीत में कही।
CM recalled bringing back the blessing of mother Pitambara – said that the BJP government is going to get the most out of the state.
चुनाव प्रबंधन की बैठक में तय किया कि यदि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और कुछ सीटों की जरूरत पड़ी तो जीतने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों की पहचान अभी से कर ली जाए, ताकि उनसे बात कर ली जाए।

स्पष्ट बहुमत मिलेगा
सीएम ने कार्यकतार्ओं से कहा कि मतगणना के दिन भी कांग्रेस षड्यंत्र करेगी पर डरने की जरूरत नहीं है। कार्यकतार्ओं को अच्छी तरह समझने की आवश्यकता है कि एग्जिट पोल ने 2008 में और 2013 में भी हमें ज्यादा सीट नहीं दी थीं। फिर भी हम प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि जनता के पास कांग्रेस को वोट देने का कोई कारण नहीं था। यह जो ढाई प्रतिशत वोट बढ़ा है, वह भाजपा सरकारों की नीतियों और योजनाओं को स्पष्ट समर्थन है।

13 को दिल्ली में बैठक, शिवराज को बुलाया
चुनाव परिणामों की समीक्षा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 13 दिसंबर को बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बुलाया गया है।