रोहित शर्मा के मुरीद हुए गावस्कर, क्लाइव लॉयड से की तुलना

0
236

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ओपनर सुनील गावसकर ने लिखे अपने कॉलम में कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने रोहित की तुलना वेस्ट इंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड से की है। उन्होंने कहा कि एशिया कप में कप्तानी कर रहे हिटमैन अपनी भावनाओं पर आसानी से काबू पा लेते हैं। उन्होंने अपने लिखा- अगर कोई फील्डर कैच छोड़ देता है तो कप्तान रोहित अपने इमोशन (भावनाओं) पर काबू रखते हैं। वह हल्का सा मुस्कुराते हैं और अपनी फील्डिंग पोजिशन पर वापस चले जाते हैं।
Comparison of Rohit Sharma’s Moorid Gavaskar, Clive Lloyd
उन्होंने बताया कि रोहित के ऐसा करने से असर यह होता है कि कैच छोड़ने या मिसफील्ड करने वाले खिलाड़ी पर अतिरिक्त दबा नहीं पड़ता है। माहौल सकारात्मक बना रहता है। ठीक यही क्लाइव लॉयड अपनी कप्तानी के दौर में किया करते थे। ऐसे मौकों पर वह अपनी भावनाएं बड़ी आसानी से छिपा लेते थे।

उन्होंने लिखा- ठीक ऐसा ही 90 के दशक में आॅस्ट्रेलियाई टीम में हुआ करता था। उनके बीच संबंध बहुत अच्छे हुआ करते थे। साथ ही गावसकर ने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ओपनिंग में रोहित शर्मा और शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह हर मैच में भारत के लिए बेहतर कर रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वह भी शानदार कर रहे हैं। अब तक सबकुछ अच्छा रहा है, सिर्फ भुवनेश्वर के एक ओवर को छोड़कर।’

बता दें कि एशिया कप में आज भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच भिड़त है। भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है और वह अपना अजेय अभियान जारी रखने में कसर नहीं छोड़ेगा लेकिन खिताबी मुकाबले से पहले वह अपने सभी विभागों को पूरी तरह से तैयार करना चाहेगा। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अप्रभावी प्रदर्शन के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों और बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में एकतरफा जीत दर्ज की।