मुंबई: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के एक गांव के किसानों ने भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाए कि बीज और कीटनाशक निमार्ता कंपनियों की मिलीभगत से उसने मॉनसून के बारे में गलत पूवार्नुमान जताया.
Complaint against the farmers of Maharashtra, the Meteorological Department in the Police Station
परभनी ग्रामीण थाने में मंगलवार को दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि पुणे और मुम्बई में विभाग के अधिकारियों ने कंपनियों के साथ मिलीभगत की और किसानों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया जिन्होंने पूवार्नुमान के आधार पर खेतों में बुआई की. स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के मराठवाड़ा क्षेत्र के अध्यक्ष मानिक कदम ने शिकायत दर्ज कराई.
कदम ने कहा कि भादंसं की धारा 420 के तहत आईएमडी निदेशक के खिलाफ ठगी के मामले दर्ज किए गए. पिछले वर्ष जून में बीड जिले के एक किसान ने आईएमडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में इसी तरह के मामले दर्ज कराए थे. उन्होंने कहा कि आईएमडी अधिकारियों ने किसानों को यह कहते हुए गुमराह किया कि खरीफ मौसम के दौरान काफी बारिश होगी.
शिकायतकर्ता जी. थावरे ने कहा, किसानों ने आईएमडी के पूवार्नुमान के आधार पर बुआई की. लेकिन शुरूआती बारिश के बाद फिर बारिश नहीं हुई और बुआई खटाई में पड़ गई. बयान के लिए आईएमडी का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हुआ. पिछले साल सितंबर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बरसात होने की झूठी भविष्यवाणी करने के लिए आईएमडी के खिलाफ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को एक पत्र लिखा था.